Thursday, February 22, 2018

आग (अग्नि) क्या होती है l पढे यह पर हिंदी में 👍


नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है और आज हम जानेगे की आग क्या होती है अग्नि रासायनिक दृष्टि से अग्नि जीवजनित पदार्थों के कार्बन तथा अन्य तत्वों का आक्सीजन से इस प्रकार का संयोग है कि गरमी और प्रकाश उत्पन्न हों। अग्नि की बड़ी उपयोगिता है जाड़े में हाथ-पैर सेंकने से लेकर परमाणु बम द्वारा नगर का नगर भस्म कर देना, सब अग्नि का ही काम है। इसी से हमारा भोजन पकता है, इसी के द्वारा खनिज पदार्थों से धातुएँ निकाली जाती हैं और इसी से शक्ति उत्पादक इंजन चलते हैं। भूमि में दबे अवशेषों से पता चलता है कि प्राय पृथ्वी पर मनुष्य के प्रादुर्भाव काल से ही उसे अग्नि का ज्ञान था। आज भी पृथ्वी पर बहुत सी जंगली जातियाँ हैं जिनकी सभ्यता एकदम प्रारंभिक है, परंतु ऐसी कोई जाति नहीं है जिसे अग्नि का ज्ञान न हो।
आग एक ऐसा दहनशील पदार्थो की तेज़ गति का अक्षीकरण होता है जिससे उसमे ऊष्मा , प्रकाश , और ऐसे बहुत से गैसों का मिश्रण होता है। जो भी दहनशील पदार्थ है उनमे असुधि के कारण आग के रंग और उसकी गति में परिवर्तन आ सकता है।
फिलहाल इस पोस्ट में इतना है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूले ऐसे से पढ़ने के लिए फॉलो करें धन्यवाद..👍

No comments:

Post a Comment